Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 04:33
वाशिंगटन: दक्षिण एशियाई मामलों के एक अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा है कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ रिश्तों के लिये अपनी शर्तो को भी तय करना चाहिये।
इन शर्तों में अल कायदा के नेता ओसामा बिन लादेन के अबोटाबाद में शरण लेने की जांच में पाकिस्तान का सहयोग और ड्रोन हमले प्रमुख रूप से शामिल हैं। हेरिटेज फाउंडेशन की लिजा कर्टिस ने कहा कि पाकिस्तान के साथ रिश्तों को फिर से स्थापित करने के लिये अमेरिका को भी अपनी ओर से कुछ शर्तें रखनी होंगी।
उन्होंने कहा कि अब अमेरिकी नेता आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाक को सहयोगी के रूप में नहीं देखते हैं। साथ ही पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के पाये जाने और हक्कानी नेटवर्क को पाक के सहयोग के कारण पाकिस्तान से भरोसा उठ चुका है। उनका कहना था कि अमेरिका को अब पाकिस्तान को भारत से व्यापारिक संबंध बनाने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये।
कर्टिस का यह मानना है कि पाकिस्तान को अब समझना चाहिये कि अमेरिका भी उसके साथ रिश्ते से खिन्न है। इसलिये जब पाकिस्तान के पास रिश्ते बेहतर करने के अवसर हों तो उसे भी सहयोग करना चाहिये।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 10:05