पाक के सिंध प्रांत में 19 विस्फोट - Zee News हिंदी

पाक के सिंध प्रांत में 19 विस्फोट

इस्लामाबाद : दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बुधवार को सरकारी बैंकों के एटीएम मशीनों और रेल पटरियों को निशाना बनाकर कम तीव्रता वाले कम से कम 19 बम विस्फोट किए गए। इसमें दो पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। विस्फोट राजधानी कराची समेत समूचे सिंध प्रांत के विभिन्न शहरों में आज तड़के किए गए।

 

प्रांतीय गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोटरी शहर में विस्फोट में एक निजी सुरक्षा गार्ड घायल हो गया जबकि हैदराबाद और डोरकी में विस्फोटों में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान और हैदराबाद शहर में सिंध बैंक की शाखाओं के बाहर एटीएम मशीनों को निशाना बनाकर पांच विस्फोट किए गए।
कोटरी, दादू, बदीन, सुक्कूर, नवाबशाह, थट्टा, रानीपुर, खरपुर नाथन शाह, टंडो मोहम्मद खान और लरकाना से विस्फोट का समाचार मिला है। कोटरी में विस्फोट में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जमशोरो में विस्फोट में नेशनल बैंक की शाखा के बगल में स्थित एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 18:45

comments powered by Disqus