पाक कोर्ट का फैसला सही नहीं: गिलानी - Zee News हिंदी

पाक कोर्ट का फैसला सही नहीं: गिलानी

इस्लामाबाद: न्यायालय की अवमानना का दोषी ठहराए जाने के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि यह फैसला उपयुक्त नहीं है।

 

गिलानी ने 'जियो न्यूज' से कहा कि यह फैसला अनुपयुक्त है।पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि इस फैसले से पाकिस्तान में लोकतंत्र को नुकसान पहुंचेगा।

 

उन्होंने कहा कि मुल्क किसी तरह का जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को हमेशा सताया गया है।फैसले के फौरन बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने दोपहर में एक बैठक बुलाई है।

 

न्यायालय के निर्देश के बावजूद राष्ट्रपति जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को दोबारा खोलने के लिए स्विस अधिकारियों को पत्र नहीं लिखने के कारण गिलानी को न्यायालय की अवमानना को दोषी ठहराया गया है।

 

पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को न्यायालय की अवमानना का दोषी करार देते हुए महज 30 सेकेंड का प्रतीकात्मक दंड दिया। गिलानी ने न्यायालय के निर्देश के बावजूद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को दोबारा खोलने के लिए स्विस अधिकारियों को पत्र नहीं लिखा था।

 

 

समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार गिलानी को न्यायालय की अवमानना का दोषी ठहराया गया और उन्हें न्यायालय की सुनवाई खत्म होने तक की सजा दी गई। इस तरह गिलानी को महज 30 सेकेंड की सजा मिली। न्यायालय की अवमानना पर छह महीने के कारावास का दंड है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 26, 2012, 15:53

comments powered by Disqus