पाक को 'तालिबानी देश' में बदलने की धमकी - Zee News हिंदी

पाक को 'तालिबानी देश' में बदलने की धमकी



इस्लामाबाद : मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार जमात-उद-दावा (जेयूडी) के नेताओं ने पाकिस्तान को ‘तालिबानी देश’ में बदलने तथा अमेरिका और भारत के खिलाफ जेहाद छेड़ने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित करने की धमकी दी है।

 

हाल के नाटो हमले के विरोध में लाहौर प्रेस क्लब के बाहर एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए जेयूडी के वरिष्ठ नेता आमिर हमजा ने कहा कि पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष को जानना चाहिए कि उन्हें संगठन का पूरा समर्थन हासिल है और वे उसके अनुयायियों को दक्ष लड़ाकों में बदल देंगे।

 

हम्जा ने पंजाब प्रांत के कई अग्रणी शैक्षिक संस्थानों का जिक्र करते हुए कहा, ‘जेयूडी अपने सभी लड़कों को तालिबान में बदल देगा। पंजाब विश्विद्यालय सरकारी कालेज कृषि विश्वविद्यालय फैसलाबाद में तालिबान होंगे।’

 

हम्जा ने मांग की कि अमेरिका को न केवल शम्शी सैन्य ठिकाने बल्कि शाहबाज सैन्य ठिकाने से बाहर कर देना चाहिए अन्यथा जेयूडी अमेरिकियों को बाहर कर देगा। जेयूडी नेता अब्दुल रहमान मक्की ने कहा कि लोगों को अमेरिकियों से बदला लेना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 19:41

comments powered by Disqus