पाक को नहीं मिला एजाज का वीजा आवेदन - Zee News हिंदी

पाक को नहीं मिला एजाज का वीजा आवेदन




इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को अभी तक विवादित पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति मंसूर एजाज की ओर से वीजा के लिए कोई आवेदन पत्र नहीं मिला है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने बताया कि पाकिस्तान को स्विटजरलैंड या अन्य किसी देश में मेमोगेट कांड का केन्द्र बिन्दु रहे एजाज की ओर से वीजा के लिए आवेदन नहीं मिला है।

 

बासित ने अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी देश में पाकिस्तानी दूतावास को अभी तक एजाज की ओर से वीजा के लिए कोई आवेदन पत्र नहीं मिला है। उन्होंने मीडिया में आयी उन खबरों को भी खारिज किया कि एजाज ने स्विटजरलैंड स्थित पाकिस्तान के दूतावास में वीजा के लिए आवेदन किया है।

 

गृहमंत्री रहमान मलिक ने कल मीडिया में एजाज को वीजा दिए जाने के बारे में आयी खबरों को भी खारिज किया। मीडिया में कल खबर आयी थी कि मेमोगेट कांड की जांच करने के लिए उच्चतम न्यायालय की ओर से गठित न्यायिक आयोग के सामने पेश होने के लिए पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति मंसूर एजाज को पाकिसतान की ओर से वीजा जारी कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 22:10

comments powered by Disqus