Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 09:19

इस्लामाबाद : भारत की बढ़ती वायु शक्ति को देखते हुए पाकिस्तान ने सोमवार को अमेरिका से एफ-16 विमानों की अंतिम खेप हासिल कर ली। इसमें दो युद्धक विमान शामिल हैं। पाकिस्तान ने अमेरिका से इस तरह के कुल 18 विमान हासिल किए हैं। समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के साथ कदम से कदम मिलने के लिए नए लड़ाकू विमान खरीदे हैं।
सोमवार को एफ-16 डी ब्लाक 52 के दो विमान पाकिस्तान पहुंचे। ये विमान अत्याधुनिक हैं और रात में भी उड़ान भरने और हमला करने में सक्षम हैं। पीएएफ ने अपने बयान में कहा कि सोमवार को हमने दो एफ-16 विमान प्राप्त किए। ये विमान सीधे अमेरिका से जैकोबाबाद के पीएएफ बेस शाहबाज पर पहुंचे।
पाकिस्तान ने अमेरिका से 18 नए विमान खरीदने के अलावा उन 35 पुराने विमानों को उन्नत बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। एफ-16 विमानों की खरीद की घोषणा 2005 में हुई थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 14:49