Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 17:26
वॉशिंगटन : पाकिस्तान को फिर से चेतावनी का संकेत देते हुए सीनेट के एक मुख्य पैनल ने इस्लामाबाद के लिए अमेरिकी सहायता राशि में आधे से अधिक की कटौती के प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी देते हुए उसके लिए केवल एक अरब डालर की सहायता तय की है।
वित्त वर्ष 2013 के लिए सीनेट पैनल ने विदेशी सहायता बजट को मंजूरी देते हुए पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है कि अगर उसने अफगानिस्तान में मौजूद नाटो बलों के लिए आपूर्ति मार्ग फिर से नहीं खोले तो इस सहायता में और कटौती की जा सकती है।
विदेशी अभियानों संबंधी सीनेट विनियोग उप समिति ने कल पाकिस्तान के लिए केवल एक अरब डालर की सहायता को ही मंजूरी दी है। इस प्रकार इस्लामाबाद को मिलने वाली 90 करोड़ डालर की सहयता में कटौती कर दी गई है। यह राशि पाकिस्तान को इस साल के आखिर में और अगले साल मिलनी थी।
सीनेट की इस कार्रवाई से एक माह से जारी गतिरोध को ले कर अमेरिकियों के गुस्से का पता चलता है। पिछले दिनों शिकागो में संपन्न नाटो के सम्मेलन में वॉशिंगटन ने उम्मीद जताई थी कि आपूर्ति मार्गों के मुद्दे पर इस्लामाबाद के साथ समझौता हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 17:26