Last Updated: Friday, December 23, 2011, 05:01
वाशिंगटन: विश्व बैंक ने अगले तीन साल में पाकिस्तान को 5.5 अरब डालर की वित्तीय मदद उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
विश्व बैंक ने पिछले साल के दौरान भी पाकिस्तान को मदद को लेकर अपने रुख को लचीला बनाए रखा है। पाकिस्तान में विश्व बैंक के निदेशक राचिड बेनमेसाउद ने गुरुवार को कहा, ‘मुझे खुशी है कि हम पाकिस्तान में बाढ़ के दौरान मदद कर सके और संकटग्रस्त खबर पख्तुंख्वा, एफएटीए और बलूचिस्तान में मल्टी डोनर ट्रस्ट फंड शुरू कर सके।’
देशीय भागीदारी रणनीति प्रगति रपट जारी करते हुए विश्व बैंक ने कहा कि इसमें कार्यक्रम में बदलाव का आकलन किया गया है। पाकिस्तान सरकार के साथ विचार विमर्श में मूल सीपीएस अवधि को एक साल बढ़ाकर इसमें वित्त वर्ष 2014 को भी शामिल किया गया है। प्रगति रपट में कहा गया है कि बैंक की रणनीति पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को उच्च और तेज वृद्धि की राह पर वापस लाना है। एमडीटीएफ 5 अगस्त, 2010 से प्रभावी हुआ। यह कोष 10 देशों द्वारा 14 करोड़ डालर की प्रतिबद्धता के साथ शुरू हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 14:16