Last Updated: Monday, April 30, 2012, 18:00
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तानी कबायली इलाके में ड्रोन हमले पर विरोध जताने के लिए सोमवार को एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को तलब किया।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुअज्जम खान ने बताया कि अमेरिकी दूतावास के राजनीतिक काउंसेलर जोनाथन प्राट को विदेश मंत्रालय तलब किया गया जहां महानिदेशक (अमेरिकी महाद्वीप) ने कल के ड्रोन हमले पर विरोध दर्ज कराया।
सूत्रों ने बताया कि प्राट को एक डिमार्शे भी सौंपा गया। सूत्रों ने बताया कि इसी तरह का एक विरोध वाशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास ने दर्ज कराया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 00:34