पाक: तालिबान का जेल पर हमला, 250 कैदी फरार

पाक: तालिबान का जेल पर हमला, 250 कैदी फरार

पाक: तालिबान का जेल पर हमला, 250 कैदी फरारपेशावर : पाकिस्तान में एक बेहद उच्च सुरक्षा वाली जेल में पुलिस की वर्दी पहने और भारी हथियारों से लैस तालिबान आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसके बाद करीब 250 कैदी फरार हो गए। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच संघर्ष में 14 लोग मारे गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उग्रवादियों ने राकेट चालित ग्रेनेड दागने और मशीनगनों से गोलीबारी करने से पूर्व भारी विस्फोट किए। उग्रवादियों ने करीब आधी रात के समय जेल पर हमला किया। अशांत साउथ वजीरिस्तान एजेंसी की सीमा से लगते खबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में सेंट्रल जेल पर हमले के दौरान छह पुलिसकर्मियों, छह शिया कैदियों तथा दो निजी सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई।

उपायुक्त अमीर खटक ने बताया, ‘हमले में पांच और पुलिसकर्मी तथा दो नागरिक घायल हो गए।’ अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद से कम से कम 247 कैदी लापता हैं और फरार उग्रवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है। आशंका है कि इन कैदियों को उग्रवादी अपने साथ ले गए हैं। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा करते हुए कहा है कि कई आत्मघाती हमलावरों समेत सौ से अधिक उग्रवादियों ने जेल हमले में भाग लिया।

तालिबान के प्रवक्ता सलाहुद्दीन शाहिद ने कहा, ‘हमले में हमारे दो आदमी मारे गए।’ उसने साथ ही कहा कि उग्रवादियों ने अपना लक्ष्य हासिल किया और अभियान सफल रहा।

पाकिस्तान की जेल में करीब 250 दुर्दांत उग्रवादियों और खूंखार अपराधियों समेत करीब पांच हजार कैदी हैं। दुर्दांत उग्रवादियों में ऐसे उग्रवादी भी शामिल हैं जिनकी सुरक्षा बलों पर हमले और जातीय हत्याओं में भूमिका रही है।
खबर पख्तूनख्वा प्रांत की सरकार के प्रवक्ता शौकत यूसुफजई ने बताया, ‘आतंकवादी हमले का मुकाबला करने के लिए सेना को बुलाया गया था।’ हालांकि यूसुफजई ने बताया कि उन्हें कैदियों के निकल भागने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

खबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के जेल मामलों के सलाहकार मलिक कासिम ने बताया कि पुलिस की वर्दी में आए उग्रवादियों ने पहले बिजली के मुख्य ट्रांसमिशन को उड़ाया जिससे पूरे इलाके में अंधकार फैल गया और उसके बाद राकेटों तथा हथगोलों से भीषण हमला किया।

डेरा इस्माइल खान के निवासियों ने जेल के समीप 20 से अधिक विस्फोटों की आवाज सुनीं। फरार कैदियों को खोज निकालने के लिए चलाए गए अभियान के कारण शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

अप्रैल 2012 में स्वचालित हथियारों तथा राकेट चालित ग्रेनेडों से लैस होकर तालिबान उग्रवादियों ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के बन्नू शहर में एक जेल पर धावा बोला था और वे करीब 400 उग्रवादियों को छुड़ा ले गए थे। इनमें कम से कम 20 उग्रवादी ऐसे थे जिन्हें पुलिस ने ‘बेहद खतरनाक’ उग्रवादी करार दे रखा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 30, 2013, 17:18

comments powered by Disqus