पाक तालिबान ने ठुकराई मलिक की मांग

पाक तालिबान ने ठुकराई मलिक की मांग

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने किसी भी शांति वार्ता से पहले संघर्ष विराम करने की गृहमंत्री रहमान मलिक की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि वार्ता प्रक्रिया के बाद ही संघर्ष विराम होगा।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने कहा कि संभावित बातचीत के एजेंडा में संघर्ष विराम एक मुद्दा हो सकता है। एहसान एक बार पहले संघर्ष विराम की संभावना को पूरी तरह खारिज कर चुके हैं। उन्होंने मलिक की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री ने शांति वार्ता की पेशकश के प्रति गंभीर रवैया नहीं अपनाया।

एहसान ने एक अज्ञात स्थान से फोन पर बताया, ‘हमने बातचीत के लिए पेशकश की थी। हमें अभी तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।’ मलिक ने कहा था कि अगर तालिबान महीने भर के लिए संघर्ष विराम की घोषणा करता है और उद्देश्यपूर्ण नतीजों को हासिल करने के लिहाज से धार्मिक विद्वानों की जिरगा बनाता है तो सरकार उनके साथ बातचीत के लिए तैयार होगी।

मलिक ने एहसान की निंदा करते हुए पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद और उनके नायब वलीउर रहमान से कहा था कि उनका प्रवक्ता उनके प्रति वफादार नहीं है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की पंजाब शाखा के प्रमुख असमतुल्ला मुआविया ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत के लिए वे एक उच्चस्तरीय दल बनाने पर राजी हो गये हैं।

उसने कहा कि टीम के सदस्यों के नाम तभी घोषित किये जाएंगे जब तालिबान को लगेगा कि सरकार और सेना बातचीत के लिए गंभीर हैं। मुआविया ने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया के बिना कोई भी राजनीतिक पहल बेकार रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 15:33

comments powered by Disqus