Last Updated: Friday, December 30, 2011, 10:58
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को आपूर्ति के बारे में निर्णय सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की अनुशंसाओं के आधार पर लेगी।
आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में मारे गए सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के आयोजित समारोह में मलिक ने पत्रकारों से कहा कि हमने यह मामला सीनेटर रजा रब्बानी के नेतृत्व वाली संसदीय समिति पर छोड़ रखा है। समिति की अनुशंसाएं चाहे जो भी हों, सरकार उसे लागू करेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों के प्रयास से स्वात तथा मलकान क्षेत्र में आतंकवादियों को मुंह की खानी पड़ी।
'एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान' के अनुसार, मलिक ने कहा कि अफगानिस्तान से सटी पाकिस्तानी की दो सुरक्षा चौकियों पर 26 नवम्बर को हुए नाटो के हवाई हमले के बाद उसे आपूर्ति रोकने के बारे में निर्णय मंत्रिमंडल की रक्षा समिति को लेना है। नाटो के इस हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 16:28