Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 12:36

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज परमाणु शक्ति संपन्न और 700 किलोमीटर दूर तक मार करने में सक्षम हत्फ-7 क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि परीक्षण सफल रहा। यह परीक्षण एक अनजान स्थान पर किया गया। बीते कुछ दिनों में यह पाकिस्तान का पांचवां मिसाइल परीक्षण है।
सेना ने एक बयान में कहा, इस परीक्षण से पाकिस्तान की रणनीतिक क्षमता को मजबूती मिलेगी और राष्ट्रीय सुरक्षा भी मजबूत होगी। पाकिस्तान की सेना ने कहा कि ‘हत्फ-7’ अथवा ‘बाबर’ स्वदेशी मल्टी-ट्यूब क्रूज मिसाइल प्रणाली है। उसका कहना है कि यह मिसाइल रडार को चकमा देने और परमाणु आयुध ले जाने में पूरी तरह सक्षम है।
बयान में कहा गया है कि मिसाइल का परीक्षण मल्टी-ट्यूब प्रक्षेपण यान से किया गया, जो हत्फ-7 को पारंपरिक और परमाणु दायरे में लक्ष्य संबंधी क्षमता को लेकर मजबूत बनाएगा।
परीक्षण के समय ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख जनरल खालिद शमीम वायने, रणनीतिक योजना विभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) खालिद अहमद किदवई और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं वैज्ञानिक मौजूद थे।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों को मुबारकबाद दी है। बीते 25 अप्रैल को पाकिस्तान ने परमाणु शक्ति संपन्न हत्फ-4 बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था, जिसकी मारक क्षमता एक हजार किलोमीटर बताई गई। यह परीक्षण भारत की ओर से पांच हजार किलोमीटर की मारक क्षमता वाले अग्नि-5 का परीक्षण किए जाने के छह दिन बाद किया गया था।
पाकिस्तान ने 10 मई को परमाणु शक्ति संपन्न और 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम हत्फ-3 बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। 29 मई को 60 किलोमीटर की क्षमता वाले हत्फ-4 मिसाइल का परीक्षण किया गया था।
पिछले 31 मई को हत्फ-8 क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया, जिसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर से अधिक बताई गई थी।(एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 12:36