Last Updated: Tuesday, December 25, 2012, 12:34
इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने कोसोवो गणराज्य को मान्यता देने का सोमवार को निर्णय लिया। यह निर्णय कोसोवो की जनता की इच्छाओं का सम्मान करते हुए लिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार ने तुर्की गणराज्य में अपने राजदूत को कोसोवो गणराज्य में पाकिस्तानी राजदूत का प्रभार भी देने का निर्णय लिया है।
पाकिस्तान 98वां सम्प्रभु राष्ट्र है, जिसने कोसोवो को मान्यता दी है। कोसोवो को इस साल सितम्बर में `पूर्ण स्वतंत्रता` मिली थी। इस पर नियंत्रण रखने वाले पश्चिमी राष्ट्रों ने इस बाल्कन राष्ट्र को नियंत्रण मुक्त करने की घोषणा की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 25, 2012, 12:34