Last Updated: Friday, December 23, 2011, 07:56
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपनी सीमावर्ती चौकियों पर पिछले महीने के हमलों के सम्बंध में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की जांच रिपोर्ट खारिज कर दी है।
पाकिस्तानी सेना ने सीमा पार नाटो हवाई हमलों पर अमेरिका द्वारा करायी गई जांच रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसमें ‘तथ्यों का अभाव’ बताया। इस हमले में पिछले माह 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
सेना के प्रमुख प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने बताया, ‘पाक सेना अमेरिकी जांच की रिपोर्ट से सहमत नहीं है, जैसा मीडिया में बताया जा रहा है। इस रिपोर्ट में तथ्यों का अभाव है। औपचारिक रिपोर्ट मिलने के बाद विस्तार से जवाब दिया जाएगा।’ इससे पूर्व, मामले की जांच करने वाले अमेरिकी वायुसेना के विशेष आपरेशन अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल स्टीफन क्लार्क ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच ‘विश्वास की कमी’ तथा आपसी संवाद में हुई कई महत्वपूर्ण गलतियों के कारण अफगान सीमा के समीप नाटो का हमला हुआ था।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी बलों ने गलत मानचित्रों का इस्तेमाल किया और उन्हें पाकिस्तानी सीमा चौकियों के बारे में जानकारी नहीं थी तथा सैनिकों की तैनाती के बारे में उन्हें गलत सूचना मिली थी। क्लार्क ने उन कई चीजों का हवाला दिया था जिनसे यह गलती हुई। उनका कहना था कि अमेरिका और पाकिस्तान एक दूसरे पर इतना भरोसा नहंी करते कि वे सीमा के साथ साथ तैनात अपने सैन्य प्रतिष्ठानों या अभियानों की सही जानकारी एक दूसरे को मुहैया करा सकें। इस बीच, पेंटागन ने वाशिंगटन में जांच रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि उनके बलों ने आत्म रक्षा में कार्रवाई की लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि कुछ गलतियां हुई। लेकिन उसने इसके लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया।
विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर से जब यह पूछा गया कि वह माफी शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं जो कि पाकिस्तान की एक प्रमुख मांग है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें खेद है, यह कहना पाकिस्तानी लोगों के साथ एक सहानुभूति की भावना को व्यक्त करता आप खुद ही समझ सकते हैं। गत 26 नवम्बर को पाकिस्तान के मोहमंद एजेंसी क्षेत्र में हुए नाटो हमले में पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद देश में आक्रोश फैल गया था।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय द्वारा कराई गई इस जांच में कहा गया है कि यह हमला जानबूझकर नहीं किया गया था। उन्होंने इसके लिए अमेरिकी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों में तालमेल न होने को जिम्मेदार ठहराया। अमेरिकी रक्षा विभाग ने गुरुवार को कहा कि नाटो सेनाओं ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 18:11