पाक ने तालिबान नेता अब्दुल घानी बरादर को किया रिहा

पाक ने तालिबान नेता अब्दुल घानी बरादर को किया रिहा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अफगान तालिबान के पूर्व उप प्रमुख मुल्ला अब्दुल घानी बरादर को शनिवार को रिहा कर दिया। पाकिस्तान ने ऐसा करके अफगानिस्तानी राष्ट्रपति हामिद करजई की पुरानी मांग को पूरा कर दिया जो युद्ध प्रभावित अपने देश में शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए यह मांग कर रहे थे।

बरादर को अन्य कैदियों की तरह किसी दूसरे देश को नहीं सौंपा जाएगा और उसे पाकिस्तान के भीतर रिहा किया गया है।

मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बरादर को सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी और उसे यह स्वतंत्रता होगी कि वह जिस किसी से चाहे मिल सकता है या बातचीत कर सकता है।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कल घोषित किया था कि‘अफगानिस्तान के साथ सुलह समझौते की प्रक्रिया को आसान बनाने’ के लिए उसे आज रिहा किया जाएगा।

बरादर वर्ष 2010 में कराची में पकड़े जाने के बाद से ही पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में था। वह अभी तक रिहा किया गया शीर्ष अफगान तालिबान कैदी है।

यद्यपि पाकिस्तान गत वर्ष से अभी तक 33 अफगान तालिबान कमांडरों को रिहा कर चुका है लेकिन बरादर की रिहायी सबसे अधिक अपेक्षित थी। करजई ने गत महीने पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान उसकी रिहायी की निजी तौर पर अपील की थी।

विश्लेषक इस संदेह में है कि बरादर शांति प्रक्रिया को प्रभावित करने में सक्षम होगा या नहीं लेकिन अफगानिस्तानी सरकार का मानना है कि वह उच्च शांति परिषद के साथ वार्ता का नेतृत्व कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 15:38

comments powered by Disqus