Last Updated: Tuesday, October 23, 2012, 08:26
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में 24,000 से ज्यादा पाकिस्तानी लोगों ने मानव राष्ट्रीय झंडा बनाकर हांगकांग में बने पांच साल पहले के रिकार्ड को तोड़ दिया।
इसके लिए नेशनल हॉकी स्टेडियम में कुल 24,200 लोग जमा हुए। इससे पहले हांगकांग में 2007 में 21,726 लोगों ने एकत्र होकर रिकार्ड बनाया था।
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के गेरेथ डेवेस ने उत्साहित भीड़ के समक्ष कहा, ‘यह अनोखा है। लाहौर में आज रात 24,200 लोगों ने जमा होकर एकजुटता दिखाई है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 23, 2012, 08:26