Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 18:36
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अमेरिकी सैनिकों द्वारा खाली किए जाने के बाद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देश के शम्सी हवाई ठिकाने पर नियंत्रण स्थापित कर लिया। पाकिस्तान ने नाटो हमले के बाद अमेरिका से इस सैन्य अड्डे को खाली करने को कहा था।
पाकिस्तान ने नाटो के सीमा पार हमले के बाद अमेरिका से कहा था कि वह बलूचिस्तान प्रांत में स्थित शम्सी हवाई ठिकाने का खाली कर दे। दो पाक सैन्य चौकियों पर किए गए हमले में 24 नाटो सैनिक मारे गए थे।
अमेरिकी और पाक मीडिया के मुताबिक अमेरिका वर्ष 2001 से अफगानिस्तान में सैन्य अभियान और पाकिस्तान कबायली इलाके में ड्रोन हमले करने के लिए इस हवाई ठिकाने का इस्तेमाल करता आ रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 11, 2011, 00:06