पाक ने हत्फ-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

पाक ने हत्फ-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया

पाक ने हत्फ-2 मिसाइल का सफल परीक्षण कियाइस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपने सामरिक बलों की क्षमताओं के आकलन के एक हिस्से के रूप में आज 180 किलोमीटर की दूरी तक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हत्फ-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह चार दिन में इस मिसाइल प्रणाली का दूसरा परीक्षण है।

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि कम दूरी तक जमीन से जमीन पर मार करने वाली हत्फ-2 या अब्दाली मिसाइल का परीक्षण ‘‘जमीन आधारित बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के सत्यापन की प्रक्रिया’’ का एक हिस्सा था।

बयान में परीक्षण को सफल करार दिया गया लेकिन यह नहीं बताया कि परीक्षण कहां किया गया। बयान में बताया गया कि मिसाइल ‘‘अत्यंत सटीकता’’ के साथ परमाणु या पारंपरिक आयुध ले जा सकता है।

बयान में कहा गया है कि अपने विविध युक्तिचालक विकल्पों के साथ हथियार प्रणाली पाकिस्तान के सामरिक बलों को एक संचालनात्मक स्तर की क्षमता प्रदान करती है।’’ उल्लेखनीय है कि 11 फरवरी को पाकिस्तान ने परमाणु सक्षम हत्फ-9 मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी मारक क्षमता 600 किलोमीटर की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 15, 2013, 14:50

comments powered by Disqus