Last Updated: Friday, August 17, 2012, 09:31
कराची : पाकिस्तान की नौसेना ने अपना दूसरा तेजी से मार करने वाला पोत शामिल किया। इसका निर्माण चीन की सहायता से किया गया है।
पाकिस्तान नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि ‘पीएनएस दस्तक’ नामक इस तेजी से युद्ध करने में सक्षम पोत का निर्माण ‘कराची शिपयार्ड एंड इंजीनियरिंग वर्क्स’ में चीन के सरकारी जहाजरानी कंपनी ‘ऑफशोर इंटरनेशनल कंपनी एंड शिनगंग शिपयार्ड’ की मदद से हुआ है। यह चीनी तकनीक पर आधारित है ।
इस तरह का पहला पोत है ‘पीएनएस अजमत’। ‘पीएनएस अजमत’ को जून 2012 में पाकिस्तानी नौसेना बेड़े में शामिल किया गया था। पोत को नौसैनिक बेड़े में शामिल करते हुए नौसेना प्रमुख एडमिरल आसिफ संदीला ने चीन और पाकिस्तान के बीच रक्षा सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि कराची शिपयार्ड में मिसाइल पोत का निर्माण चीन-पाक रिश्तों का एक और अद्वितीय उदाहरण है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 09:31