Last Updated: Monday, January 30, 2012, 17:04
इस्लामाबाद\लाहौर : मुंबई हमले पर पाकिस्तान में बने न्यायिक आयोग के जल्द भारत जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि उनके दौरे की योजना सात पाकिस्तानी संदिग्धों के मामले की सुनवाई कर रही एक आतंक-निरोधी अदालत के निर्णय पर निर्भर करेगी।
अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि रावलपिंडी स्थित आतंक-निरोधी अदालत चार फरवरी को होने वाली इस मामले की अगली सुनवाई में आयोग के दौरे का वक्त तय कर सकती है। यह आयोग भारत में मुंबई हमले की जांच कर रहे शीर्ष अधिकारियों से मिलेगा।
गौरतलब है कि मामले के मुख्य आरोपी लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जकीउर रहमान लखवी के वकील ख्वाजा हारिस अहमद ने 28 जनवरी को अदालत में एक याचिका दायर कर सरकार की ओर से किए गए आयोग के गठन पर कई सवाल उठाए।
सूत्रों ने बताया कि उनकी याचिका पर सुनवाई पूरी हुए बगैर आयोग के भारत जाने की संभावना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 22:36