पाक न्यूज चैनल दफ्तर में गोलीबारी - Zee News हिंदी

पाक न्यूज चैनल दफ्तर में गोलीबारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कराची शहर में कुछ बंदूकधारियों ने जियो न्यूज चैनल के कार्यालय पर गोलीबारी कर दी और वहां मौजूद चैनल की उपग्रह वैन की खिड़कियां तोड़ दीं। मंगलवार को आई मीडिया रपटों में यह खबर दी गई। जियो न्यूज की रपट में हमले में किसी को चोटें आने का जिक्र नहीं है।

 

रपट के मुताबिक विभिन्न इलाकों में केबल तार काट दिए गए हैं और उनकी मरम्मत के लिए भेजे गए तकनीशियनों को धमकाया गया है। कहा जा रहा है कि केबल ऑपरेटरों को एक राजनीतिक दल से धमकियां मिल रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 12:46

comments powered by Disqus