Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 08:45

वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा कि पाकिस्तान में अगर आतंकवाद को नियंत्रित नहीं किया गया तो उसके परमाणु हथियारों के आतंकियों के हाथों में जाने का खतरा है।
पैनेटा ने कल पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘हमें इस खतरे की हमेशा से आशंका रही है कि अगर पाकिस्तान में आतंकवाद नियंत्रित नहीं किया गया तो परमाणु हथियार गलत हाथों में चले जाएंगे।’ पेनेटा ने यह बातें उन प्रश्नों के जवाब में कहीं जिनमें हाल ही में कांग्रेस की एक रिपोर्ट को आधार बनाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान भारत को लक्ष्य कर अपनी परमाणु क्षमताएं बढ़ा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के साथ अपनी बातचीत में मैंने हमेशा आतंकवाद से लड़ने के पीछे समान हित की बात कही है। आतंकवाद केवल हमारे देश के लिए खतरा नहीं है बल्कि उनके देश के लिए भी एक बड़ा खतरा है।’
पेनेटा ने कहा, ‘‘आतंकवाद की वजह से बहुत सारे पाकिस्तानी मारे गए हैं। उनकी सेना के भी बहुत सारे सदस्य आतंकवाद की वजह से मारे गए। उनके लिए आतंकवाद के खतरे को समझना और इसके खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है। और इस लिहाज से यह और भी जरूरी है कि वह एक परमाणु शक्ति हैं।’
कांग्रेसनल रिसर्च सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों के उत्पादन बढ़ा रहा है और परमाणु हथियारों के वितरण ढ़ांचे को सुधार रहा है।’ सीआरएस की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के जखीरे में संभवत: 90 से 110 परमाणु हथियार शामिल हैं और शायद यह और ज्यादा हो सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 08:45