Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 03:57

ज़ी न्यूज ब्यूरो इस्लामाबाद: पाकिस्तान में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। सेना के साथ टकराव के चलते तख्ता पलट की आशंका तेज हो गई है। खबर यह भी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी इस्तीफा दे सकते हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार अगले हफ्ते संसद का संयुक्त सत्र बुला सकती है। इस दौरान प्रधानमंत्री गिलानी और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के लिए विश्वास मत का प्रस्ताव लाया जा सकता है। विश्वास मत हासिल करने के बाद गिलानी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
इस बीच पाकिस्तान में एक बार फिर तख्तापलट की आशंका बढ़ती जा रही है। सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में मचे राजनीतिक बवाल के बीच बधवार को सरकार और सेना खुलकर आमने-सामने आ गई है जिससे न्यायपालिका, विधायिका और सेना तीनों के बीच गंभीर टकराव पैदा हो गया है।
शासन तंत्र के विभिन्न स्तंभों के बीच टकराव की स्थिति पर विचार करने के लिए गुरूवार को सरकार ने जहां संसद का आपात सत्र बुलाया गया है वहीं सेना प्रमुख कयानी ने कोर कमांडरों की आपात बैठक बुलाई है।
पाकिस्तान में सेना और सरकार के बीच टकराव ने बुधवार को और बड़ा रूप ले लिया जब सेना प्रमुख ने चेतावनी दी कि मेमोगेट प्रकरण पर प्रधानमंत्री द्वारा उनके और आईएसआई प्रमुख के खिलाफ की गई गंभीर टिप्पणी के देश के लिए बेहद गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को सेना प्रमुख के करीबी समझे जाने वाले रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) खालिद नईम लोधी को बर्खास्त कर दिया। मौजूदा हालात के बीच पाक सरकार और सेना आमने-सामने आ गई है। इस बीच, गुरुवार को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है और नरगिस सेठी ने रक्षा सचिव का पदभार संभाल लिया है।
First Published: Thursday, January 12, 2012, 14:47