Last Updated: Monday, July 30, 2012, 23:24
इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण एशिया के लोगों के लिए खुशहाली, शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की खातिर भारत और पाकिस्तान मिलकर काम करेंगे। अशरफ ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजे बधाई संदेश में अपने विचार व्यक्त किए हैं।
उन्होंने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि आपके दूरदर्शी नेतृत्व के तहत दोनों देश मिलकर काम करेंगे ताकि अपने क्षेत्र के लोगों के लिए खुशहाली, शांति और स्थिरता सुनिश्चित हो सके। अशरफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी बातचीत प्रक्रिया को हम काफी अहमियत देते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इससे परस्पर भरोसा और विश्वास बढाने में मदद मिलेगी तथा सभी मतभेदों और विवादों का शांतिपूर्ण समाधान संभव हो सकेगा। अशरफ ने मुखर्जी के बेहतर स्वास्थ्य और प्रसन्न रहने तथा भारत के लोगों की प्रगति और खुशहाली की कामना की। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 23:24