Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 16:33
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ एक दिन के दौरे पर आज अफगानिस्तान गए। अफगानिस्तान में अशरफ वहां के राष्ट्रपति हामिद करजई और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। यह बैठक अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के बारे में होगी।
अशरफ के साथ विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार तथा गृह मंत्री रहमान मलिक भी गए हैं। अशरफ ने कहा कि वह अफगान नेतृत्व से बातचीत के दौरान पाकिस्तान पर अफगानिस्तान से किए जाने वाले सीमा पार हमलों का मुद्दा उठाएंगे।
रावलपिंडी स्थित चकलाला एयरबेस से रवाना होने से पहले अशरफ ने संवाददाताओं से कहा कि उनका यह दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की कुर्बानी को दुनिया सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि उनका देश पूरी क्षमता से आतंकवाद से लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में होने जा रही उनकी बातचीत का लक्ष्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना और आतंकवाद का खात्मा करना है। अशरफ ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में शांति के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि करजई और कैमरन से उनकी बातचीत सुरक्षा और अफगानिस्तान में शांति पर केंद्रित होगी।
पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि समझा जाता है कि अशरफ अफगान नेतृत्व से कहेंगे कि पाकिस्तान अफगान तालिबान के साथ बातचीत का समर्थन करता है लेकिन इसके नतीजों का पाकिस्तान पर प्रतिकूल असर नहीं होना चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में अफगानिस्तान से होने वाले सीमा पार हमलों में वृद्धि के कारण द्विपक्षीय संबंध प्रभावित हुए हैं।
सीमा पार से हुए ज्यादातर हमलों के लिए पश्चिमोत्तर पाकिस्तान स्थित स्वात के तालिबान लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया जाता है। ये लड़ाके अफगानिस्तान में शरण लिए हुए हैं। हाल ही में हुए एक हमले में तालिबान लड़ाकों ने 17 पाकिस्तानी सैनिकों को पकड़ कर उनका सर कलम कर दिया था।
कल सैनिकों ने छह उग्रवादियों को मार गिराया। उन्होंने अफगानिस्तान से सीमा पार कर उत्तरी पाकिस्तान के चित्राल इलाके में प्रवेश किया था। अशरफ अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के आमंत्रण पर अफगानिस्तान गए हैं। पिछले माह प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा है। इस सप्ताह के शुरू में अशरफ सउदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 16:33