Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 22:31

पेशावर : पाकिस्तान के उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में स्थित खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के हिन्दू समुदाय के लोगों ने यहां एक पखवाड़े का रक्षाबंधन उत्सव शुरू किया। इस भव्य उत्सव का आयोजन पेशावर कंटोमेंट स्थित कालीबाड़ी मंदिर में किया जा रहा है। अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के बुजुर्गों ने इस वर्ष रक्षाबंधन को उसके उचित स्वरूप में मनाने का निर्णय किया है। ‘ऑल पाकिस्तान हिन्दू राइट्स मूवमेट’ के अध्यक्ष हारून सराब दयाल ने बताया कि बुजुर्गों ने वर्षों बाद रक्षाबंधन का उत्सव मनाने का निर्णय किया है।
मर्दान, नौशेरा और प्रांत के अन्य शहरों तथा कस्बों के लोग इस उत्सव में भाग ले रहे हैं। रक्षांबधन के त्यौहार में बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 22:31