Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 13:44

लाहौर : पाकिस्तान में पुलिस ने लाहौर में इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन मामले में छह हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ आतंकवाद, लूटपाट और हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया है।
लाहौर पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने कहा, हमने अभी तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा हम दोषियों की पहचान करने के लिए टेलीविजन और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का इस्तेमाल करेंगे। इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ गत शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के लिए गिरफ्तार 36 लोगों को कल एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हैदर ने बताया कि छह हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ आतंकवाद, लूटपाट और सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति को आग लगाने, हत्या का प्रयास और पुलिस पर हमला करने के आरोप लगाये गए हैं।
लाहौर में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। हिंसक भीड़ ने सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बार पुलिस चौकी को आग लगा दी। पंजाब की प्रांतीय सरकार को स्थिति को काबू में करने के लिए अर्धसैनिक बलों को बुलाना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 13:44