पाक: बलुचिस्तान में चलेगा मुशर्रफ पर हत्या का मुकदमा

पाक: बलुचिस्तान में चलेगा मुशर्रफ पर हत्या का मुकदमा

पाक: बलुचिस्तान में चलेगा मुशर्रफ पर हत्या का मुकदमाइस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने आज कहा कि बलूच राष्ट्रवादी नेता अकबर बुगती हत्या कांड के मामले में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ मुकदमे की सुनवायी राष्ट्रीय राजधानी के बजाए बलुचिस्तान में होगी। समाचार चैनलों की खबरों के अनुसार, बलुचिस्तान सरकार ने हत्या के मामले की सुनवायी इस्लामाबाद स्थानांतरित करने की याचिका वापस ले ली है।

बलुचिस्तान उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों की पीठ इस मामले की सुनवायी कर रही थी। मुशर्रफ इसमें आरोपी हैं। सुनवायी के दौरान एक सहायक एडवोकेट जनरल ने अदालत को बताया कि प्रांतीय सरकार मुशर्रफ को सुरक्षा मुहैया कराएगी। सुरक्षा कारणों के मुशर्रफ इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित अपने फार्महाउस में कैद हैं, जिसे अदालत के आदेश पर उप-कारा में बदल दिया गया है।

मुशर्रफ के वकील ने अदालत से कहा कि इसी इलाके में कुछ दिन पहले विस्फोट हुए हैं और यह उनके मुव्वकिल की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है। मुशर्रफ के वकील की दलील पर प्रतिक्रिया देते हुए बलुचिस्तान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश काजी फैज इसा ने सवाल उठाया कि इस्लामाबाद में मैरियट होटल पर आत्मघाती हमले के बाद संघीय सरकार ने काम करना बंद कर दिया है।

प्रांतीय सरकार द्वारा मुकदमे को इस्लामाबाद स्थानांतरित करने की याचिका वापस लिए जाने के बाद अदालत ने मामले को खारिज कर दिया। बलुच नेता बुगती की वर्ष 2006 में एक सैन्य अभियान में मौत हो गई थी। उस दौरान मुशर्रफ राष्ट्रपति और सेना प्रमुख थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 24, 2013, 18:40

comments powered by Disqus