Last Updated: Saturday, May 26, 2012, 00:36
कराची : पाकिस्तान के अशांत खबर पख्तुनख्वा प्रांत में कराची से स्वाबी जा रही एक यात्री बस पर अज्ञात हमलावरों द्वारा अंधाधुंध तरीके से की गयी गोलीबारी में आज कम से कम नौ लोग मारे गए तथा 12 अन्य घायल हो गए।
डीआईजी सनालुल्लाह अब्बासी ने संवाददाताओं को बताया कि बस में करीब 50 यात्री सवार थे जब चार सशस्त्र लोग बस में चढ़े और गोलीबारी शुरू कर दी। उस समय बस सिंध के नवाबशाह इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही थी। पुलिस उपाधीक्षक सरदार खान चंदोई ने बताया कि सिंध प्रांत के हितों के लिए संघर्ष करने का दावा करने वाले सिंधु देश लिबरेशन आर्मी नामक संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने बताया कि सभी हमलावर हमले के बाद घटनास्थल से भाग गए। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने नृशंस हमले की निंदा करते हुए प्रशासन को दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशासन से इस घटना पर रिपोर्ट भी मांगी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 26, 2012, 00:36