Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 16:13

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अधिकारियों ने किन्नरों का बतौर मतदाता पंजीकरण करने का काम शुरू कर दिया है। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है।
राष्ट्रीय डेटाबेस एवं पंजीकरण प्राधिकरण (एनडीआरए) के अधिकारियों ने रावलपिंडी, लाहौर और फैसलाबाद जैसे शहरों में पंजीकरण शुरू कर दिया है।
एक सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने संघीय और प्रांतीय सरकारों को आदेश दिया था कि किन्नर लोगों के नागरिक अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए उनके नाम बतौर मतदाता शामिल किए जाएं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 27, 2012, 00:12