Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 19:11

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ देश में आतंकवाद का खात्मा चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रशासन के सभी अंगों से सतर्क रहने और प्रभावी समन्वय के साथ आधुनिक नीतियां अपनाने के लिए कहा है।
`डेली टाइम्स` में रविवार को प्रकाशित रपट के अनुसार, लाहौर में पंजाब के मुख्यमंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान नवाज ने पुलिस से बेहतर तरीके से जांच करने और पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिए कहा।
उन्होंने पंजाब के कार्यवाहक पुलिस महानिरीक्षक खान बेग से बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए व्यापक रणनीति बनाने के लिए कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में सैकड़ों निर्दोष लोग आतंकवादी हमले में मारे जा रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों, यहां तक कि मस्जिदों को भी आतंकवादी निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने व्यापार एवं अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। देश इसके कारण ऊर्जा संकट से जूझ रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 19:11