Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 12:21
वाशिंगटन : पाकिस्तान में ईशनिंदा की आरोपी ईसाई किशोरी रिमशा मसीह ने एक अमेरिकी टेलीविजन से कहा है कि उसकी जान को खतरा है। रिमशा पर कुरान के पन्ने जलाने का आरोप है, लेकिन फिलहाल वह जमानत पर रिहा है। रिमशा ने सीएनएन से कहा कि वह अपने परिवार के साथ खुश है, लेकिन अपनी जिंदगी को लेकर अभी भी भयभीत है। उसने सीएनएन से फोन पर कहा, मैं भयभीत हूं। मैं भयभीत हूं कि कोई मेरी हत्या न कर दे।
रिमशा ने यह बात अपने उस ठिकाने से की, जहां जमानत के बाद उसे हेलीकॉप्टर से ले जाया गया था। यह पूछे जाने पर कि वह कैसी है, उसने कहा कि वह अच्छी है।यह पूछे जाने पर कि क्या उसने कुरान के पन्ने जलाए थे, उसने कहा, नहीं, नहीं। क्या तुम्हें गलत तरीके से आरोपी बनाया गया है, उसने कहा, जी हां।
रिमशा के वकीलों ने इस बात से इंकार किया है कि उसने कुरान को अपवित्र किया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी रिमशा के साथ निजी दुश्मनी निकालना चाहता था। वकीलों ने सीएनएन से कहा कि ऐसा शायद इसलिए हुआ, क्योंकि उसका पड़ोसी तो उसे चाहता था, लेकिन वह उसे नहीं चाहती थी। रिमशा के पिता मिजरक मसीह ने कहा कि उनके परिवार में कोई भी कुरान का अपमान करने का दुस्साहस नहीं करेगा। उन्होंने कहा, हम जिस तरह से बाइबल का सम्मान करते हैं, उसी तरह कुरान का भी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 12:21