Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 13:32
लाहौर : पाकिस्तानी पुलिस ने ईशनिंदा के आरोप में एक दुकानदार (वेंडर) को गिरफ्तार किया है। उस पर पवित्र कुरान के पन्ने जलाने का आरोप है। पुलिस ने लाहौर में गुलाम हुसैन नामक शख्स को कल गिरफ्तार किया। गुस्साई भीड़ ने कल लाहौर के शाहदारा इलाके में स्थित हुसैन के घर को घेर लिया। पुलिस ने उसे बचाया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘गुस्साई भीड़ के हुसैन के मकान में दाखिल होने से पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया।’’ हुसैन के खिलाफ ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक इम्तियाज सरवर ने बताया कि कुछ बच्चे खेल रहे थे और उनकी गेंद हुसैन के मकान के भीतर चली गई। जब ये बच्चे गेंद लेने पहुंचे तो उन्होंने हुसैन को पवित्र कुरान के पन्ने कथित तौर पर जलाते देखा। सरवर ने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मां को इस बारे में बताया जिन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचनी दी।
उन्होंने कहा कि हुसैन मानसिक रूप से कमजोर मालूम पड़ता है। कुछ सप्ताह पहले ही ईशनिंदा के मामले में यहां के ईसाई बहुल इलाके में करीब 200 मकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई थी। हमला करने वाली भीड़ का आरोप था कि इलाके के एक ईसाई सफाईकर्मी ने ईशनिंदा की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 13:32