पाक में ईसाई परिवारों को घर खाली करने को कहा

पाक में ईसाई परिवारों को घर खाली करने को कहा

इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खबर कबायली क्षेत्र के अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के नेताओं ने आरोप लगाया है कि करीब 30 परिवारों को एक सैन्य शिविर स्थित अपने मकान खाली करने को कहा गया है जहां वे गत कई दशक से रह रहे हैं।

मीडिया में सोमवार को आई खबरों के अनुसार ईसाई नेताओं ने दावा किया कि परिवारों को कोई पूर्व नोटिस नहीं दिया गया है और खबर राइफल्स के एक कमांडेंट ने परिवारों को अपने घर खाली करने का आदेश जारी किया।

ईसाई परिवारों को यह आदेश मौखिक रूप से उस समय प्रेषित किया गया जब वे रविवार को सैन्य शिविर में स्थित एक गिरजाघर में प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए थे।

खबर एजेंसी में ईसाई समुदाय के अध्यक्ष अरशद मसीह ने संवाददाताओं से कहा, खबर राइफल्स कर्मियों ने लाठियां बजाकर हमें हमारे घर तत्काल खाली करने के आदेश दिए।

उन्होंने बताया कि केवल उन ईसाइयों को रहने की इजाजत दी गई जो सरकारी कर्मचारी हैं जबकि बाकी को सैन्य शिविर खाली करने के निर्देश दिये गए। ईसाइयों ने शिकायत की कि वे वैकल्पिक आवास का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 21:55

comments powered by Disqus