Last Updated: Monday, October 22, 2012, 23:10
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा को लेकर तालिबान से लोहा लेने वाली किशोरी मलाला यूसुफजई पर जानलेवा हमले के कुछ ही दिन बाद स्वात घाटी के एक विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने दावा किया है कि तालिबान के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वह आतंकवादी संगठन की हिटलिस्ट में है।
‘डॉन’ समाचार पत्र के अनुसार मलाकंद घाटी में तालिबान के अत्याचारों के खिलाफ प्रमुख रूप से आवाज उठाने वाली हिना खान अब दावा कर रही है कि वह तालिबान की हिटलिस्ट में है।
खबर में कहा गया है कि हिना के परिवार के लिए अधिक चिंता की बात यह है कि बार बार के अनुरोधों के बावजूद उनके स्वात घाटी से इस्लामाबाद जाने के बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाये गए हैं।
कक्षा 11 की किशोरी छात्रा ने वर्ष 2009 में आतंकवादियों के अत्याचारों की सार्वजनिक रूप से निंदा की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 23:10