पाक में कार्यवाहक मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई गई

पाक में कार्यवाहक मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई गई

पाक में कार्यवाहक मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई गई इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो के 14 सदस्यीय अंतरिम मंत्रिमंडल को मंगलवार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शपथ दिलाई। ये मंत्री देश के सभी चार प्रांतों से लिए गए हैं।

जरदारी ने 14 सदस्यीय कार्यवाहक मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई। एक उम्मीदवार शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहा क्योंकि वह सरकारी विभाग में सेवारत है।

राष्ट्रपति भवन में एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक प्रधानमंत्री खोसो के अंतरिम मंत्रिमंडल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

शपथग्रहण समारोह में खोसो, विभिन्न प्रांतों के नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

14 सदस्यीय कार्यवाहक मंत्रिमंडल में पंजाब से मलिक हबीब, अहमर बिलाल सूफी, मुसद्दक मलिक, आरिफ निजामी, शहजादा अहसन अशरफ, शहजादा जमाल को, सिंध से सोहैल वजाहत सिद्दीक, मकबूल एच एच रहमतुल्ला और यूनिस सूमरू को, बलूचिस्तान से अब्दुल मलिक कासी, असदुल्ला मंडोखेल और मीर हसन ढोमकी को और खबर पख्तूनख्वा प्रांत से सानिया निश्तार और फिरोज जमान शाह काकाखेल को शामिल किया गया है।

खोसो ने कल 15 सदस्यीय मंत्रिमंडल को नामित किया था लेकिन एक उम्मीदवार मुश्ताक खान शपथ ग्रहण से दूर रहे क्योंकि वह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं।

कार्यवाहक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जाना अभी बाकी है। इनमें से ज्यादातर राष्ट्रीय राजनीति के मंच पर अनजान चेहरे हैं। हालांकि, उनमें से कुछ अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं।

कुछ खबरों में कहा गया है कि सभी कार्यवाहक मंत्री वे लोग हैं जिन्हें 84 वर्षीय खोसो व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं या उनके साथ पहले काम कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 23:36

comments powered by Disqus