पाक में खांसी की दवा पीने से 12 मरे

पाक में खांसी की दवा पीने से 12 मरे

लाहौर : लाहौर में खांसी की मिलावटी दवा पीने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि पुलिस ने दवा का निर्माण करने वाली फैक्टरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को लाहौर के मायो अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कल 13 लोगों की मौत हुई थी। अस्पताल में पांच और लोग भर्ती हैं।

पुलिस के अनुसार इस का शिकार बने ज्यादातर लोग 15 से 35 साल के नशेड़ी थे जिन्होंने नशे के लिए इसे पिया था।

अधिकारियों ने मिलावटी दवा बनाने वाली फैक्टरी को सील कर दिया और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि इसे पीकर लोग बीमार पड़ गये क्योंकि दवा में मिलावट है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 19:39

comments powered by Disqus