Last Updated: Tuesday, October 18, 2011, 04:10
इस्लामाबाद : अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के खबर कबायली इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान भारी हथियारबंद बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया जिससे नौ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए जबकि सुरक्षा बलों ने 16 हमलावरों को मार गिराया। बलूचिस्तान प्रांत में एक बम हमले में विधि प्रवर्तन एजेंसी के दो कर्मी मारे गए।
अर्धसैनिक बल ‘फ्रंटियर कार्प्स’ के प्रवक्ता ने बताया, ‘भारी हथियारबंद आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर उस समय हमला कर दिया जब वे खबर एजेंसी के बारा इलाके में नियमित गश्त कर रहे थे।’ प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल पर नौ सैनिक मारे गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 16 आतंकी मारे गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों की सड़क किनारे जांच चौकी पर बड़ा हमला किया जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि 30 से 35 आतंकियों ने सुरक्षा चौकियों पर रॉकेट, हथगोलों और स्वचालित हथियारों से हमला
किया। आतंकियों ने हाल के हफ्तों में खबर एजेंसी में सुरक्षा बलों पर हमले तेज कर दिये हैं। पड़ोसी देश अफगानिस्तान में नाटो बल के लिए सामग्रियों की आपूर्ति का यह मुख्य मार्ग है।
हमले की किसी संगठन ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और लश्कर-ए-इस्लाम जैसे आतंकी संगठन सक्रिय हैं। उधर, ऐवान जिले में सड़क के किनारे रखे गए बम के विस्फोट की चपेट विधि प्रवर्तन एजेंसी का काफिला आ गया जिससे दो कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 18, 2011, 09:41