Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 23:16
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार को 17 स्कूली बच्चों और एक शिक्षक की उस समय मौत हो गई जब उन्हें ले जा रही एक बस में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई।
इस्लामाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर गुजरात शहर के बाहरी इलाके में हुई इस घटना में सात बच्चे घायल भी हुए हैं।
बस चालक घटनास्थल से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वाहन का गैस सिलेंडर अब तक सही सलामत है और इससे संकेत मिलता है कि आग गैस रिसाव के कारण लगी।
टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में दिखाया गया है कि बस में लगी आग तेजी से फैल गई। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को लाहौर के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है, जबकि अन्य का उपचार गुजरात के एक अस्पताल में चल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 12:17