पाक में चुनावी सभाओं में विस्फोट, 15 की मौत

पाक में चुनावी सभाओं में विस्फोट, 15 की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले संघीय और प्रांतीय सभाओं के चुनाव से पहले मंगलवार को पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में दो चुनावी सभाओं में हुए हमलों में 15 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) पार्टी के नेता मुफ्ती सैयद जानां द्वारा हांगू जिले के दोआबा में आयोजित चुनावी सभा में हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हो गए।

यह आत्मघाती हमला जानां को निशाना बनाकर किया गया था। जानां खबर पख्तूनख्वा एसेंबली का चुनाव लड़ रहे हैं।

अपने चुनाव प्रचार के तहत व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे जानां को इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

अधिकारियों और चश्मदीदों का कहना है कि हमले में कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए हैं और 40 लोग घायल हुए।

चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर कई शव और घायलों को पड़े देखा। घायलों को दोआबा, हांगू और थाल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर खोज अभियान शुरू कर दिया।

पहली घटना के कुछ ही घंटों बाद लोवर डीर जिले के बाबा गाम इलाके में आयोजित पीपीपी की चुनावी सभा में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए।अभी तक किसी समूह ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है ।

आज के हमले से एक दिन पहले कुर्रम कबाइली क्षेत्र में जेयूआई नेता मुनीर ओराकजई द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में भी विस्फोट हुआ, जिसमें 24 लोग मारे गये थे। प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान ने कल के विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी।

पाकिस्तान में 11 मई को होने वाले आम चुनाव से पहले हिंसा का दौर चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 15:31

comments powered by Disqus