Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 17:08
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया है कि वे बहुत जल्द हिंदू समुदाय की विवाहित महिलाओं सहित उन सभी सदस्यों को कम्प्यूटरीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र मुहैया कराएंगे, जिन्हें यह प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
भरोसा मिलने के बाद प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी नीत तीन न्यायाधीशों की पीठ ने कल उस मामले का निपटारा कर दिया जिसमें हिंदू समुदाय की विवाहित महिलाओं की ओर से पहचान पत्र हासिल करने को लेकर उठायी जा रही परेशानी पर पीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की थी। हिंदू विवाहों को पंजीकृत करने का कोई कानून नहीं होने के चलते महिलाएं अपने विवाह का कोई भी सबूत पेश करने असफल रहती हैं और उन्हें पहचान पत्र देने से मना कर दिया जाता था।
पहचान पत्र जारी करने वाले नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी ने अदालत को बताया कि हिंदू समुदाय के सदस्यों को पहचान पत्र जारी करने के नियमों में संशोधन करने के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 09:46