पाक में जहरीली शराब से मृतकों की संख्या हुई 24

पाक में जहरीली शराब से मृतकों की संख्या हुई 24

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो समारोहों में जहरीला शराब पीने से रविवार को और चार लोगों की मौत होने के घटना में मृतकों की संख्या 24 पहुंच गई।

अधिकारियों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से अभी तक 24 लोगों की मौत हुई है और करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि लाहौर से 150 किलोमीटर दूर स्थित फैसलाबाद जिले के वसीसपुरा में पिछले दो दिन में जहरीली शराब पीने से मरने वालों में मुसलमान और ईसाई दोनों शामिल हैं।

जन्मदिन समारोह और एक अन्य समारोह में शराब पीने के तुरंत बाद सभी लोग बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन 20 की वहीं मौत हो गई।

‘दुनिया न्यूज’ की खबर के अनुसार, दोनों समारोह व्यक्तिगत थे। पहले आयी सूचनाओं के अनुसार, मृतकों में ज्यादातर श्रमिक हैं। सभी ने नाजी बट नामक व्यक्ति से घर में बनी शराब खरीदी थी।

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान में सार्वजनिक तौर पर शराब बेचना मना है और कई लोग घर में ही शराब बनाते हैं। अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर लोगों की मौत घर वापस आने के बाद हुई है।

स्थानीय थाने के प्रभारी आबीद जफर ने कहा, ‘ज्यादातर लोगों की मौत घर वापस लौटने के बाद हुई, जबकि कुछ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 19:48

comments powered by Disqus