Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 00:07
लाहौर : लाहौर में एक जूता फैक्टरी में आग लगने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार लाहौर के बंड रोड पर स्थित इस फैक्टरी में करीब 40 लोग मौजूद थे जब आग लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फैक्टरी का मालिक रजब अली और उनका दस साल का बेटा भी मृतकों में शामिल हैं।
घायलों को मायो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग बुझाने के लिए 12 से ज्यादा दमकल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने में लगे हैं।
सरकारी बचाव सेवा रेस्कयू 1122 के लोगों ने इमारत में फंसे 15 लोगों को बचा कर अस्पताल पहुंचाया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 00:07