Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 00:46
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके में सोमवार को एक अमेरिकी ड्रोन हमले में छह संदिग्ध आतंकवादी हलाक हो गए।
ड्रोन ने उत्तर वजीरिस्तान के मिराली इलाके के एक परिसर में शाम के समय दो मिसाइलें दागीं। सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में छह लोगों की मौत हो गई।
गौरतलब है कि शनिवार को भी उत्तर वजीरिस्तान में एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे।
पाकिस्तान के कड़े विरोध के बावजूद अमेरिका अफगानिस्तान की सीमा से सटे कबायली इलाकों में ड्रोन हमले जारी रखे हुए है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान मामलों के विशेष अमेरिकी दूत मार्क ग्रॉसमैन के साथ 15 सितंबर को हुई बैठक में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने ड्रोन हमले बंद करने को कहा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 00:33