पाक में ड्रोन हमले जल्द बंद हो जाएंगे: केरी

पाक में ड्रोन हमले जल्द बंद हो जाएंगे: केरी

पाक में ड्रोन हमले जल्द बंद हो जाएंगे: केरी इस्लामाबाद : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने गुरवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद का खतरा कम होने के साथ ही तालिबान और अल कायदा को निशाना बना कर किए जाने वाले अमेरिकी ड्ऱोन हमले भी जल्द ही बंद हो जाएंगे।

सीआईए इन ड्रोन हमलों को आतंक विरोधी अभियान का एक कारगर हथियार करार देता रहा है और ऐसे में यह पहला मौका होगा, जब किसी वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने इस कार्यक्रम को बंद करने को लेकर कोई स्पष्ट संकेत दिया है।

पाकिस्तान की नव निर्वाचित सरकार के साथ इस्लामाबाद में हुई मुलाकात के बाद पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में केरी ने यह टिप्पणी की। साक्षात्कारकर्ता ने जब केरी से पूछा कि क्या इस्लामाबाद ड्रोन हमले बंद होने की उम्मीद कर सकता है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने ज्यादातर खतरों को खत्म कर दिया है और इनका खात्‍मा जारी है, ऐसे में जल्द ही यह कार्यक्रम बंद हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 10:35

comments powered by Disqus