Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 08:36
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में तालिबान आतंकवादियों की ओर से एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर किए गए हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा के निकट मीर अलीखल इलाके में सुरक्षा चौकी पर हमला किया।
खबरों में कहा गया है कि इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। इस तरह की भी खबरें हैं कि हमले के बाद से पांच सुरक्षाकर्मी लापता हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 14:06