Last Updated: Monday, August 20, 2012, 23:00
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में एक दरगाह पर भगदड़ के दौरान कम से कम आठ कैदियों की मौत हो गई । अधिकारियों ने कहा कि खरपुर के नजदीक दरगाह पीर जो गोथ पर पगराहा के पीर सिबगतुल्ला शाह रश्दी की सार्वजनिक उपस्थिति के बाद भगदड़ मच गई ।
दरगाह प्रशासन के प्रमुख जन मोहम्मद मांगरियो ने कहा कि दुखद घटना तब हुई जब पगराहा के पीर के अनुयायी अपने आध्यात्मिक नेता का अभिनंदन करने के बाद वहां से लौट रहे थे ।
मांगरियो ने कहा, ‘काफी गर्मी और उमस थी । अचानक भगदड़ के कारण दम घुटने से अधिकतर लोगों की मौत हुई । कुछ लोग भीड़ में कुचल जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया । (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 23:00