पाक में दो विदेशी नागरिकों का अपहरण - Zee News हिंदी

पाक में दो विदेशी नागरिकों का अपहरण



लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुल्तान जिले में शुक्रवार को अज्ञात सैन्य व्यक्तियों ने दो विदेशी नागरिकों का अपहरण कर लिया। पुलिस कहा कि इनमें एक इटली और दूसरा जर्मनी का नागरिक है।

 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विदेशियों को लाहौर से 400 किमी दूर कोट आदू के पास कासिम बेला की वेस्टर्न फोर्ट कालोनी में एक कार से तीन लोगों ने बंदूक के बल पर अगवा किया।

 

जर्मन नागरिक की पहचान 45 वर्षीय बर्नड और इतावली नागरिक की पहचान 38 वर्षीय जियोवानी के रूप में हुई है जो एक एनजीओ के लिए काम करते थे।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 12:41

comments powered by Disqus