Last Updated: Tuesday, December 11, 2012, 09:05

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ ने कहा है कि उनका देश धार्मिक कटरपंथियों को लोगों पर अपना विचार थोपने की इजाजत नहीं देगा।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह के दौरान सोमवार को अशरफ ने कहा कि सरकार लोगों के बुनियादी अधिकार की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मानवाधिकार पर नौ अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तावों में सात की अभिपुष्टि कर दी है। इनमें बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो के अधिकार से संबंधित प्रस्ताव शामिल हैं।
अशरफ के हवाले से डान अखबार ने कहा है कि पाकिस्तानी संविधान सभी के लिए समान अधिकार को सुनिश्चित करेगा और देश अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रति अपनी जवाबदेही से पूरी तरह वाकिफ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्री की रक्षा, सहिष्णुता प्रोत्साहित करने और जनता के अधिकार की रक्षा करने में लोग सरकार का साथ दें। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 11, 2012, 09:05